सीहोर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 में बदलाव को लेकर बयान दिया है, उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं, कश्मीर में आज हालात सामन्य नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से जल्द इस समस्या को सुलझाने की अपील की है.
सीहोर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर बचाना हमारी प्राथमिकता है, यदि जल्द इस समस्या को हल नहीं किया गया तो कश्मीर भारत के हाथ से निकल जाएगा. उन्होंने बताया कि वे पहले हक चुके हैं कि अनुच्छेद 370 में बदलाव के गंभीर परिणाम होंगे और आज वही हो रहा है. दिग्विजय सिंह ने कश्मीर और श्रीनगर में हालातों को ठीक नहीं बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जवाहर लाल नेहरू को क्रमिनल कहा है जिस पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जवाहरलाल नेहरू के पैर की धूल भी नहीं है, उन्हें शर्म आनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनना सही समय पर सही निर्णय बताया है.