ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 2018 का चुनाव हम जीते थे...लेकिन कुछ राजा-महाराज किस्म के विधायक बिक गए

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 3:01 PM IST

सीहोर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेसवार्ता में अनेक मुद्दों पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के मामले में मीडिया को बदनाम करने की कोशिश की गई है. अतीक बार बार कह रहा था मेरी जान चली जायेगी. फिर रात 10 बजे पुलिस अतीक को लेकर अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए क्यों गई. दिग्विजय ने पुलवामा हमले पर सत्यपाल मालिक द्वारा दिए गए बयान का भी समर्थन किया है.

Digvijay Singh on ateek ahmad murder
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज बुधवार को सीहोर पहुंचे. जहां प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि ''हमारा चुनावी मैनेजमेंट संगठन की कमजोरी के चलते कमजोर है. उसे मजबूत बनाने को लेकर लगातार चुनाव हारने वाली सीटों पर हम दौरे कर रहे हैं. पुलवामा हमले पर सत्यपाल मालिक द्वारा उठाये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ''सत्यपाल मालिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, उन्होंने जब पीएम मोदी से कहा की सेना के विमान में कुछ खामी थी, तो उन्हें चुप करा दिया गया. जब उन्होंने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं तब भी उन्हें चुप रहने को कहा गया.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलवामा कांड पर मैंने जो भी कहा वो अब सच साबित हो रहा है.

इशारों में सिंधिया पर तंज: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ''मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में ही कांग्रेस की सरकार बन गई थी. लेकिन कुछ लोग बिक गए जिसके कारण सरकार चली गई.'' उन्होंने कहा कि इस बार फिर जनता परिवर्तन चाह रही है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी. जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को लगातार पराजय मिल रही है और उन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वह स्वयं कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे हैं.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि मतदान के दिन कांग्रेस इतनी मेहनत नहीं कर पाती है जितनी करनी चाहिए. लेकिन इस बार पूरी मेहनत की जाएगी.''

अतीक को अस्पताल के बाहर क्यों उतारा: अतीक अहमद एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''अतीक अहमद घोर अपराधी था, माफिया की तरह काम करता था. लेकिन प्रश्न ये है कि अतीक अहमद पिछले 2 माह से पुलिस कस्टडी में था, बार बार कह रहा था मेरी जान चली जायेगी. फिर रात 10 बजे पुलिस अतीक को लेकर अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए क्यों गई और जब पुलिस की गाड़ी अस्पताल के अंदर तक जा सकती है तो फिर अतीक को अस्पताल के बाहर क्यों उतारा गया. फर्जी आईडी कार्ड लेकर अपराधी, पत्रकार बनकर कैसे आ गए, उनकी जांच क्यों नहीं की गई.''

ये खबरें भी पढ़ें...

वकील उपलब्ध कराएगी कांग्रेस: उन्होंने बताया कि ''भाजपा के शासन में पुलिस और अधिकारियों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं जो चिंताजनक हैं.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''भाजपा की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है. ऐसे कार्यकर्ताओं के मुकदमे लड़ने के लिए कांग्रेस वकील उपलब्ध कराएगी.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि लहार में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है, उन पर पुलिस कार्रवाई करें, अन्यथा कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन करेगी.

भाजपाईयों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई क्यों नहीं: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी के बयान पर भाजपा झूठा प्रचार कर रही है कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. जबकि पैसा लेकर भागने वालों में कोई भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं है.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पाकिस्तान का गुणगान करने वाले लोग भाजपा से जुड़े हुए ही सामने आए हैं, लेकिन उन लोगों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई.''

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज बुधवार को सीहोर पहुंचे. जहां प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि ''हमारा चुनावी मैनेजमेंट संगठन की कमजोरी के चलते कमजोर है. उसे मजबूत बनाने को लेकर लगातार चुनाव हारने वाली सीटों पर हम दौरे कर रहे हैं. पुलवामा हमले पर सत्यपाल मालिक द्वारा उठाये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ''सत्यपाल मालिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, उन्होंने जब पीएम मोदी से कहा की सेना के विमान में कुछ खामी थी, तो उन्हें चुप करा दिया गया. जब उन्होंने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं तब भी उन्हें चुप रहने को कहा गया.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलवामा कांड पर मैंने जो भी कहा वो अब सच साबित हो रहा है.

इशारों में सिंधिया पर तंज: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ''मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में ही कांग्रेस की सरकार बन गई थी. लेकिन कुछ लोग बिक गए जिसके कारण सरकार चली गई.'' उन्होंने कहा कि इस बार फिर जनता परिवर्तन चाह रही है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी. जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को लगातार पराजय मिल रही है और उन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वह स्वयं कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे हैं.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि मतदान के दिन कांग्रेस इतनी मेहनत नहीं कर पाती है जितनी करनी चाहिए. लेकिन इस बार पूरी मेहनत की जाएगी.''

अतीक को अस्पताल के बाहर क्यों उतारा: अतीक अहमद एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''अतीक अहमद घोर अपराधी था, माफिया की तरह काम करता था. लेकिन प्रश्न ये है कि अतीक अहमद पिछले 2 माह से पुलिस कस्टडी में था, बार बार कह रहा था मेरी जान चली जायेगी. फिर रात 10 बजे पुलिस अतीक को लेकर अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए क्यों गई और जब पुलिस की गाड़ी अस्पताल के अंदर तक जा सकती है तो फिर अतीक को अस्पताल के बाहर क्यों उतारा गया. फर्जी आईडी कार्ड लेकर अपराधी, पत्रकार बनकर कैसे आ गए, उनकी जांच क्यों नहीं की गई.''

ये खबरें भी पढ़ें...

वकील उपलब्ध कराएगी कांग्रेस: उन्होंने बताया कि ''भाजपा के शासन में पुलिस और अधिकारियों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं जो चिंताजनक हैं.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''भाजपा की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है. ऐसे कार्यकर्ताओं के मुकदमे लड़ने के लिए कांग्रेस वकील उपलब्ध कराएगी.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि लहार में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है, उन पर पुलिस कार्रवाई करें, अन्यथा कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन करेगी.

भाजपाईयों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई क्यों नहीं: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी के बयान पर भाजपा झूठा प्रचार कर रही है कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. जबकि पैसा लेकर भागने वालों में कोई भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं है.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पाकिस्तान का गुणगान करने वाले लोग भाजपा से जुड़े हुए ही सामने आए हैं, लेकिन उन लोगों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई.''

Last Updated : Apr 19, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.