सिहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन यहां शासकीय पीजी कॉलेज में महिला फैकल्टी चालू किए जाने की मांग को लेकर किया गया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी, और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कॉलेज में संचालित हो रहे विधि महाविद्यालय में 2017 से प्रवेश बंद कर दिया गया है. उस वक्त नियमित शिक्षक नहीं होने का हवाला देकर विधि विद्यालय को बंद कर दिया गया था, जबकि इस महाविद्यालय से कई बड़े-बड़े वकील, और अधिकारी बने हैं. बावाजूद इसके यहां प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और ना ही महिला फैकेल्टी शुरू की जा रही है.
इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के गेट पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की और धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक एबीवीपी के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. काफी घंटों तक कॉलेज के गेट पर ताला लगा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला खुलवाया.