सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाइन पर लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें.
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शेष बचे प्रकरणों की पेंडेंसी जल्दी निराकृत करें. साथ ही बीपीएल के नये पात्र हितग्राहियों का सत्यापन करें. मुख्यमंत्री कल्याण योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों का वेरीफिकेशन करें, इसके लिए सघन अभियान चलाएं व पटवारियों द्वारा कैंप लगवाकर नये हितग्राहियों को जोड़ा जाए.
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से खाद के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सोसायटियों पर नजर रखें, खाद की उपलब्धता में कमी न आए इसके लिए समय-समय पर जानकारी लेते रहें. कलेक्टर द्वारा बुदनी एवं नसरुल्लागंज अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ नुकसान, कीट व्याधि, फसल नुकसान आदि की जानकारी एप पर अपलोड करें.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए ये निर्देश
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान या बाद में कोरोना संक्रमण न बढ़े, इसके लिए विशेष तैयारियां करें और ऑक्सीजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारु रखें. इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई के दौरान ट्रांसफार्मरों पर विशेष ध्यान रखें, जिससे किसानों को बिजली संबंधित कोई परेशानी न हो. बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे.