सीहोर। आष्टा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दंपत्ति सहित दो बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद सभी को भोपाल रेफर किया गया, लेकिन मामले का कारण जो सामने आया बड़ा चौंकाने वाला सामने आया है.
एएसपी समीर यादव ने बताया कि ग्राम अनंदीपुरा के रहने वाले अके सिंह का अपने भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद था जिससे परेशान होकर अके सिंह, तांत्रिक सुरेश नाथ के संपर्क में आया था. तांत्रिक सुरेश नाथ ने अकेसिंह को तंत्र विद्या से उसकी मदद का भरोसा दिलाया था.
सुरेश नाथ के साथ अके सिंह अपनी पत्नी हेमकुंवर के साथ भोपाल नाके से अमलाहा के एक गांव के शमशान पहुंचे. जहां तांत्रिक क्रिया कर रहे थे तभी अचानक एक बालक आ गया. जिसकी तंत्र क्रिया के दौरान अचानक मौत का नाटक किया गया. जिससे पति-पत्नी डर गए और वह मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिससे वह मौजूद फर्जी सरपंच ने मामले को किसी को ना बताने पर 4 लाख रुपये देने की बात कही, लेकिन अकेसिंह ने बोला राशि ज्यादा है. इससे बाद 2 लाख रुपये देने की बात कहकर अकेसिंह अपनी पत्नी के साथ घर आये.
उक्त गिरोह की धमकी से तंग आकर अकेसिंह और पत्नी हेमकुंवर ने जहरीला पदार्थ खा लिया. वह मौजूद बच्चों ने भी जब देखा कि माता पिता ने जहर खा लिया तो दोनों बच्चों ने भी उक्त जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद चारो की हालत बिगड़ने पर आष्टा अस्पताल उपचार के लिए लाये. जहां से हालत गंभीर होने पर पहले जिला अस्पताल सीहोर फिर भोपाल रेफर किया गया, जहां पति पत्नी सहित दो बच्चों का स्वास्थ्य अभी स्थिर बना हुआ है और उक्त तंत्र विद्या के माध्यम से उक्त दंपति को ब्लैकमेल करने वाले सुरेश नाथ सहित 6 लोग पुलिस की गिरफ्तार कर लिया है और सभी आरोपियों से आष्टा पुलिस पूछताछ कर रही है.