सीहोर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, हर घर में शौचालय और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. तो वहीं उनकी ही पार्टी की सांसद योजना पर पलीता लगा रही हैं. अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहीं भोपाल लोकसभा से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं.
सीहोर में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान प्रज्ञा ठाकुर सांसद के कार्यों को लेकर अपने विचार सबके सामने रख रही थीं, इसी दौरान उन्होंने कहा कि 'हम नाली साफ करने के लिये नहीं बने हैं, हम आपका शौचालय साफ करने कि लिये बिल्कुल भी नहीं बनाए गए हैं, हम जिस काम के लिये बनाए गए हैं वो काम हम ईमानदारी से करेंगे ये हमारा पहले भी कहना था, आज भी कहना है.
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बिगड़े बोल उन पर भारी भी पड़े हैं और पार्टी से नोटिस भी मिल चुके हैं, जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत के बाद भी बीजेपी के नेता अपने बयान को लेकर गंभीर नहीं हैं. इस बार तो उन्होंने पीएम की योजना को ही चुनौती दी है.