सीहोर। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जोशी ने पेट्रोल- डीजल पर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 प्रतिशत वैट लगाने के फैसले को सही करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वैट बढ़ाना राज्य सरकार की मजबूरी थी. सरकार को अपने जरूरी संसाधन जुटाने के लिए मौजूदा वक्त में फिलहाल कोई जरिया नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रेट्रोल- डीजल पर वैट बढ़ाने से प्रदेश सरकार को 225 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा.
जोशी ने कहा कि कोई भी अधिभार होता है उसकी नकारत्मक प्रतिक्रिया होती ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक अस्थाई फेज है. जिसमे एक परेशानी की वजह से यह कड़ा और अप्रिय निर्णय लेना पड़ा.
दरअसल, राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के अलावा शराब के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी है. पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट बढ़ाया गया है. जिसके कारण पेट्रोल लगभग 2.91 रुपये और डीजल लगभग 2.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं शराब पर लगने वाले वैट में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. पेट्रोल- डीजल और शराब पर बढ़ी हुई दरें शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद से ही पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं.