सीहोर। नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा इन दिनों नर्मदा की सफाई और अवैध रेत खनन के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, जिसके लिए वो नर्मदा के अलग-अलग तटों पर डटे हुए हैं. इसी के तहत सीहोर के आंबा डीमावर में नर्मदा के तट पर कंप्यूटर बाबा ने प्रवास किया और पौधारोपण के साथ ही तट की साफ-सफाई की.
शिवराज सिंह पर साधा निशाना
इस दौरान कंप्यूट बाबा ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा कि उनके राज मे मां नर्मदा का सीना छलनी किया गया और संरक्षण के नाम पर जमकर भ्रष्टचार किया गया. अब सत्ता में कांग्रेस की सरकार है तो उत्खनन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी.