ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थल कंटेनमेंट एरिया घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - कंटेनमेंट एरिया घोषित

सीहोर में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किये हैं. पढ़िए पूरी खबर...

ajay gupta, collector
अजय गुप्ता, कलेक्टर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:52 AM IST

सीहोर। कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर अजय गुप्ता ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आदेश के अनुसार अभय मरखडेकर के मकान से मदन पाहुजा के मकान तक, विजय राय के मकान से राकेश गंगोली के मकान तक, नगरपालिका परिषद सीहोर वार्ड क्रमांक 26 केप्टन अब्दुल हमीद वार्ड और शर्मा पान भंडार से सांवरिया स्टोर एवं रतलामी नमकीन स्वीट से राजेश चाण्डक के मकान तक, अमर टॉकीज के पास से छावनी सीहोर तक कटेंनमेंट एरिया घोषित किया है.

वार्ड क्रमांक 9 इछावर को नितेश चाण्डक के मकान तक, पटेल वार्ड इछावर को सुरेन्द्र वर्मा के मकान से रामकिशन मुकाती के मकान तक व जवाहरलाल के मकान से होते हुए दिनेश वर्मा के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन रहना होगा, जबकि कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूरी तरह रहेगा.

अनलाॅक के बाद से ही जिले में लगातार कोरोना के पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से ही लाॅकडाउन और कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है. वहीं किसी भी शख्स की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से ही तुरंत सभी सावधानी बरती जा रही हैं.

सीहोर। कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर अजय गुप्ता ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आदेश के अनुसार अभय मरखडेकर के मकान से मदन पाहुजा के मकान तक, विजय राय के मकान से राकेश गंगोली के मकान तक, नगरपालिका परिषद सीहोर वार्ड क्रमांक 26 केप्टन अब्दुल हमीद वार्ड और शर्मा पान भंडार से सांवरिया स्टोर एवं रतलामी नमकीन स्वीट से राजेश चाण्डक के मकान तक, अमर टॉकीज के पास से छावनी सीहोर तक कटेंनमेंट एरिया घोषित किया है.

वार्ड क्रमांक 9 इछावर को नितेश चाण्डक के मकान तक, पटेल वार्ड इछावर को सुरेन्द्र वर्मा के मकान से रामकिशन मुकाती के मकान तक व जवाहरलाल के मकान से होते हुए दिनेश वर्मा के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन रहना होगा, जबकि कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूरी तरह रहेगा.

अनलाॅक के बाद से ही जिले में लगातार कोरोना के पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से ही लाॅकडाउन और कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है. वहीं किसी भी शख्स की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से ही तुरंत सभी सावधानी बरती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.