सीहोर। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मध्यप्रदेश के सीहोर में सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है, जहां शीत लहर के चलते सब्जी और गेंहू की फसल पर ओस की बूंदे जम गई.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में ठंड अचानक बढ़ जाने के कारण सुबह कई गांवों में किसानों के खेत की मेडों और फसलों पर ओस की परत जम गई है, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है. जहां एक तरफ कोहरा छाया रहा, वही खेतों में फसलों पर ओस की सफेद परत जम गई. इसके साथ ही तेज ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभप्रद बताई जा रही है.
वही शासकीय आरएके कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया की न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और आसमान पर बादल साफ हो जाने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, वही आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.