सीहोर। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने आज स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शुरू से लेकर अब तक कुल 1315 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. आज 10 सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं, जिनमें से आठ कोरोना सैंपल वार्ड नंबर 4 सैकड़ाखेड़ी रोड, जयंती कॉलोनी का एक सैंपल जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड के और एक सैंपल नसरुल्लागंज से लिया गया है.
29 जून को जांच मशीन पर लगाए गए 13 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में चार हैं, जिसमें एक का उपचार जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. एक का उपचार भोपाल में और दो कोरोना पॉजीटिव का उपचार इंदौर में चल रहा है. जिले में चार कंटेनमेंट एरिया हैं और चारों ही शहरी क्षेत्र में हैं.
आज कई लोगों के लिए गए सर्वे
जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 4 रिमझिम ढाबा वाले क्षेत्र में 18 घरों का सर्वे कर 55 व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी सर्वे दलों द्वारा प्राप्त की गई. वहीं वार्ड नंबर 27 सब्जी मंडी में 37 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 250 व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई है. वार्ड नंबर 27 के बफर जोन में 60 घरों का सर्वे कर 288 व्यक्तियों के स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया.