सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने रेहटी तहसील की कई गांवों का दौरा किया. मुख्यमंत्री चौहान ने रेहटी तहसील के ग्राम जहाजपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिवर्षा से बड़ी विपत्ति आई है. क्षेत्र में बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अब हमारी प्राथमिकता लोगों के जीवन को दोबारा सामान्य स्थिति में लाने की है. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में रहा और बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकाप्टर और नाव के जरिए रेस्क्यू किया. किसी की भी पानी में डूबने से मौत नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1 लाख रुपये की आंशिक रूप से आर्थिक सहायता दी जाएगी. युद्धस्तर पर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करवाई गई. अभी तक के सारे बिजली के बिल स्थगित कर दिए गए हैं. सोयाबीन और धान दोनों का सर्वे करवाया जाएगा. आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के अनुरूप राहत राशि वितरित की जाएगी. गरीबी रेखा में नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा. 50 किलो अनाज प्रत्येक परिवार को वितरित किया जा रहा है. संबल योजना दोबारा शुरू की जाएगी. स्कूल, बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि केरोसिन सप्लाई, पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ पीड़ितों के जो कच्चे मकान जो टूट गए हैं उनको 1 लाख रुपये और मनरेगा से अलग से पैसा दिया जाएगा. किसानों को फसल बीमा और राहत राशि मिलाकर संकट से निकाल लिया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 70 टेस्टिंग लैब बनाई गई हैं, कोरोना वायरस से सबको सावधान रहना है. सभी को मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. साथ ही अपने हाथों को सैनिटाइज़ करें.