सीहोर। मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिले की बुधनी में आंवली घाट के पास नर्मदा नदी पर बने पुल का मुख्यमंत्री लोकार्पण किया. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सीएम ने बुधनी में 18+ का 100% टिकाकरण होने पर बुधनी के लोगों को बधाई दी.
तीसरी लहर को रोकने का कर रहे प्रयास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर ना आए इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार जुटा रही है. अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट के अलावा अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि बुधनी में 15 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों का भवन बनेगा.
सीएम ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए दी बधाई
बुधनी ब्लॉक में 18 साल से अधिक उम्र वाले शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज ने इसके लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है. इसलिए मेरी अपील है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है. यह जिंदगी का डोज है, इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना है'
बुधनी में छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
सीएम शिवराज ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ कर रहे हैं. जैसी पढ़ाई बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में की जाती है. वैसी ही पढ़ाई इन स्कूलों में भी की जाएगी. बुधनी के पास एक फूड प्रोसेसिंग का कारखाना स्वीकृत हो रहा है. किसानों के उत्पाद की प्रोसेसिंग यहीं होने से रोजगार भी मिलेगा और गरीबों की तकलीफ भी दूर होगी.