सीहोर। य़ह औद्योगिक संरचनाएं 471 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर स्थापित होंगी और इनमे 5521 करोड़ 51 लाख रुपए का निवेश प्रस्तावित है. इन औद्योगिक क्षेत्रों से 58 हजार 626 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर्स तथा 03 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही 4 जिलों के तीन औद्योगिक क्लस्टर्स, एक औद्योगिक क्षेत्र, दो इनक्यूबेशन सेंटर्स तथा एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे.
CM Shivraj In Action: जन सेवा अभियान में कलेक्टर पर भड़के सीएम, मंच से ही किया अधिकारी को सस्पेंड
रोजगार दिवस कार्यक्रम होगा : इसी दौरान आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित भी करेंगे. शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के पास ग्राम तालपुरा में मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही ग्राम तालपुरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित करेंगे. CM Shivraj today in Budni, Industrial structures Budni