सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिले के ग्राम धामंदा की मां गौरी आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता दीदी ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बात की.
ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह और उनके पति फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान नहीं चली, जिसके कारण परिवार पालने का संकट पैदा हो गया और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. अब जैसे-तैसे कपड़े की दुकान फिर चालू की है लेकिन पूंजी नहीं होने के कारण दुकान में कम ही कपड़े बेच पा रहे हैं.
वीडियो कॉफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी पथ विक्रेता के साथ-साथ ग्रामीण पथ विक्रेताओं का भी रोजगार लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है. इसलिए सरकार ने ग्रामीण पथ विक्रेता के लिए ऋण योजना लागू करने का निर्णय लिया है.
इस योजना के आवेदन ऑनलाइन ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल पर होंगे और पहले आओ पहले पाओ के क्रम में ऋण दिए जाएंगे, ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा. लोन गारंटी सरकार की रहेगी और अन्य किसी भी तरह का चार्ज नही देने होंगे, इस योजना का लाभ आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी ले सकेंगी.