ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज ने 'ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना' का किया शुभारंभ - CM Shivraj launched loan scheme

मध्यप्रदेश में ग्रामीण पथ विक्रेता के लिए ऋण योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने सीहोर के ग्राम धामंदा की पथ विक्रेता अनीता से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. अनीता ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बिना ब्याज के ऋण योजना का लाभ ले सकेंगी और अपना काम फिर चालू कर पाएंगी.

CM Shivraj launched loan scheme for rural street vendor
मुख्यमंत्री शिवराज ने 'ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना' का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:31 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिले के ग्राम धामंदा की मां गौरी आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता दीदी ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बात की.

ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह और उनके पति फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान नहीं चली, जिसके कारण परिवार पालने का संकट पैदा हो गया और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. अब जैसे-तैसे कपड़े की दुकान फिर चालू की है लेकिन पूंजी नहीं होने के कारण दुकान में कम ही कपड़े बेच पा रहे हैं.

वीडियो कॉफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी पथ विक्रेता के साथ-साथ ग्रामीण पथ विक्रेताओं का भी रोजगार लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है. इसलिए सरकार ने ग्रामीण पथ विक्रेता के लिए ऋण योजना लागू करने का निर्णय लिया है.

इस योजना के आवेदन ऑनलाइन ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल पर होंगे और पहले आओ पहले पाओ के क्रम में ऋण दिए जाएंगे, ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा. लोन गारंटी सरकार की रहेगी और अन्य किसी भी तरह का चार्ज नही देने होंगे, इस योजना का लाभ आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी ले सकेंगी.

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिले के ग्राम धामंदा की मां गौरी आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता दीदी ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बात की.

ग्रामीण पथ विक्रेता अनीता ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह और उनके पति फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान नहीं चली, जिसके कारण परिवार पालने का संकट पैदा हो गया और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. अब जैसे-तैसे कपड़े की दुकान फिर चालू की है लेकिन पूंजी नहीं होने के कारण दुकान में कम ही कपड़े बेच पा रहे हैं.

वीडियो कॉफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी पथ विक्रेता के साथ-साथ ग्रामीण पथ विक्रेताओं का भी रोजगार लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है. इसलिए सरकार ने ग्रामीण पथ विक्रेता के लिए ऋण योजना लागू करने का निर्णय लिया है.

इस योजना के आवेदन ऑनलाइन ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल पर होंगे और पहले आओ पहले पाओ के क्रम में ऋण दिए जाएंगे, ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा. लोन गारंटी सरकार की रहेगी और अन्य किसी भी तरह का चार्ज नही देने होंगे, इस योजना का लाभ आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी ले सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.