सीहोर। सिद्धिगंज थाना क्षेत्र के सामरी गांव में रहने वाले बंजारा समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 लोग दोनों पक्षों के इस विवाद में घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं विवाद का कारण बेटी की शादी दूसरी जगह तय करना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर में ठंडी रोटी परोसने पर पिट गया ढाबा संचालक, देखिए वीडियो
दो लड़कियों की शादी नहीं करवाने को लेकर विवाद
इस खूनी संघर्ष में जमकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले. एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से दो लड़कियों की सगाई की गई थी. परिवार की दोनों लड़कियों का सरपंच किशन लाल के यहां सम्बन्ध तय था, लेकिन कुछ दिनों बाद यह संबंध टूट गया. इसको लेकर पंचायत भी बैठी, जिसके बाद मामले को पूरी तरह से खत्म किया गया था. वहीं कुछ दिनों बाद एक लड़की की दूसरी जगह पर शादी तय की गई. जहां शादी के दौरान सरपंच ने विवाद शुरू कर दिया. सरपंच ने शादी नहीं करवाने की धमकी देते हुए सारे मेहमान को मौके से भगा दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. एक पक्ष के घायल लक्ष्मण सिंह बंजारा ने बताया कि सरपंच और उसके साथी बड़ी संख्या में गुंडे लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया. जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं.