सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके विधानसभा क्षेत्र बुदनी, नसरुल्लागंज का दौरा किया. उन्होंने छिपानेर में पहले दादाजी धूनीवाले के दर्शन किए, उसके बाद बाढ़ एवं राहत शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की. सीएम ने भाषण में कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश सरकार के पास आय के स्रोत बंद हो गए, फिर भी लोगों के लिए हर संभव मदद की कोशिश करेंगे. कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हित की संबल योजना सहित जो भी योजनाएं बंद कर दी थीं, उन्हें फिर से चालू किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि बाढ़ में जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें 1 लाख और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. लोगों का जो भी सामान खराब हुआ है, उसकी भी क्षतिपूर्ति दी जाएगी. शासन की ओर से 50 किलो ओर सोसायटी के जरिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से पांच 5 किलो गेहूं एक रूपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा. सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराकर बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा, जिससे कि किसान अपनी अगली फसल की तैयारी कर सकें.
सीएम ने कोरोना को लेकर कहा कि कोरोना के चलते उन्हें भी हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा, सभी से अपील करता हूं कि आप लोग मास्क लगाकर रखें और सावधानी बरतें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का इंतजाम किया जाएगा. बीमा, मुआवजा और जो भी क्षति हुई है, उसकी भरपाई की जाएगी. प्रशासन लोगों की हर संभव मदद करेगी.