सीहोर। जिले के बुदनी में नगर परिषद सीएमओ ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसमें सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी पर रोड मैप बनाया गया.
बता दें की बुदनी के नगर परिषद ने सब्जी और फल व्यापारियों के लिये रोड मैप बनाया और इस समय चल रही कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन एहतियात बरत रहा है.
वहीं बुदनी में नगर परिषद ने नगर में सब्जी और फल बाजार में इस महामारी से बचने के लिये व्यापारियों के लिये रोड मेप तैयार किया है, जिसमें सब्जी मंडी में 6 फिट की दूरी पर दुकानें लगाकर व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे, जिससे इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकें. वही नगर परिषद की सीएमओ ज्योति सुनेरे ने स्थानीय जनता से अपील की है की बाजार में खरीदारी करते समय सभी नियमों का पालन करें इस बीमारी को फैलने से रोकें.बता दें की सीहोर जिला ग्रीन जोन में है और आज कलेक्टर अजय गुप्ता ने नये आदेश में आज से सभी दुकानों का खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है, इसी को देखते हुये बुदनी सीएमओ की इस अच्छी पहल का पालन जिले में सभी जगहों में भी होना चाहिए.
वही बुदनी में ये भी निर्णय लिया गया है की सब्जी और फल मंडी में बाहर से कोई व्यापारी नहीं आने दिया जाएगा और इस जगह सिर्फ स्थानीय व्यपारियों को ही जगह दी जाएगी.