सीहोर। बुधनी के शाहगंज में कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष निखिल पालीवाल को कोरोना को लेकर पोस्ट करना महंगा पड़ गया. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसे लेकर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए ज्ञापन दिया है.
दरअसल ब्लाक सेवादल कांग्रेस बुधनी के अध्यक्ष निखिल पालीवाल ने फेसबुक पर कोरोना को लेकर पोस्ट की थी. जिसकी शिकायत मिलते ही शाहगंज थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इसी को लेकर बुधनी ब्लॉक कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन बुधनी तहसील में दिया. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन जबरदस्ती के झूठे केस बनाकर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने थाना प्रभारी पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि पालीवाल को बइज्जत रिहा किया जाए.