ETV Bharat / state

शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 205 लीटर कच्ची शराब जब्त

सीहोर में शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित वाहन जब्त किया है. पुलिस ने 3000 लीटर लाहन और 205 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त कर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की.

205 liters of raw liquor confiscated
शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:13 AM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. जिले के जावर क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया है. पुलिस ने करीब 3 हजार लीटर लहान और 205 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. तहसील जावर के मोगीयपुरा में पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई.

शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

शराब ना बिकने से नहीं होगी शराबबंदी- प्रद्युम्न सिंह तोमर

205 लीटर कच्ची शराब जब्त

पुलिस की टुकड़िया अलग-अलग दबिश देने लगी. शुरुआत में तीन घरों से बड़ी मात्रा में महुआ लाहन नष्ठ कराया और अवैध शराब जब्त की गई. जिसके बाद कई ऐसे इलाके मिले जहां पर महुआ लाहन के डिब्बों को जमीन में गाड़ कर रखा गया था. जिन्हें भी पुलिस ने गड्डों से निकलवाकर नष्ठ कराया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन हजार लीटर लहान 205 लीटर कच्ची शराब को जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ वाहन जब्त किए हैं. जिनसे शराब दूसरे इलाकों में भेजी जाती थी. पुलिस ने इस दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. जिले के जावर क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया है. पुलिस ने करीब 3 हजार लीटर लहान और 205 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. तहसील जावर के मोगीयपुरा में पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई.

शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

शराब ना बिकने से नहीं होगी शराबबंदी- प्रद्युम्न सिंह तोमर

205 लीटर कच्ची शराब जब्त

पुलिस की टुकड़िया अलग-अलग दबिश देने लगी. शुरुआत में तीन घरों से बड़ी मात्रा में महुआ लाहन नष्ठ कराया और अवैध शराब जब्त की गई. जिसके बाद कई ऐसे इलाके मिले जहां पर महुआ लाहन के डिब्बों को जमीन में गाड़ कर रखा गया था. जिन्हें भी पुलिस ने गड्डों से निकलवाकर नष्ठ कराया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन हजार लीटर लहान 205 लीटर कच्ची शराब को जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ वाहन जब्त किए हैं. जिनसे शराब दूसरे इलाकों में भेजी जाती थी. पुलिस ने इस दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.