सीहोर। आयुक्त भोपाल संभाग कविंद्र कियावत ने ग्राम गिल्लौर और सेमलपानी में उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए. कमिश्नर ने स्वास्थ्यकर्मियों को बिना अनुमति केन्द्र छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी.
इस मौके पर गिल्लौर के ग्रामवासियों से मिली प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल कार्ड और शौचालय निर्माण संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया. साथ ही दो दिन के अंदर गांव का भ्रमण कर संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने ग्राम गिल्लौर के पटवारी और सचिव को काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें आयरन की गोलियां वितरित करने के साथ कई स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए.