सीहोर। बीजेपी नेता और वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा पर मंगलवार की सुबह एक युवक ने गोली चला दी. इस दौरान बीजेपी नेता गुरु प्रसाद शर्मा को चोट नहीं आई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कौशिक मेहरा है, जो कि B.A. सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है.
फेमस होने के लिए चलाई गोली
घटना उस समय कि है जब बीजेपी नेता गुरु प्रसाद शर्मा ग्राम मंडी स्थित अपने घर पर बैठे थे. आरोपी कौशिक सोमवार को भी नेता गुरु प्रसाद शर्मा के घर आया था. मंगलवार को आरोपी नेता के घर पहुंचा और उनकी कनपटी पर एयरगन रख दी. बीजेपी नेता ने तुरंत गन ऊपर कर दी तो गोली के छर्रे ऊपर चल गए. पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी फेमस होना चाहता था, इसलिए उसने ऐसा किया.
भोपाल का रहने वाला है छात्र
आरोपी छात्र कौशिक मेहरा अशोका गार्डन भोपाल का निवासी है. उसकी उम्र 18 साल है और वो B.A. सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. आरोपी कौशिक करीब 40 दिन पहले अपनी बुआ के घर नसरुल्लागंज आया है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों पर जीतू पटवारी का नरोत्तम मिश्रा को चैलेंज, कहा- जांच के लिए तैयार
मानसिक रुप से ठीक नहीं है आरोपी
ASP समीर यादव ने इस मामले के बारे में बताया कि भोपाल निवासी आरोपी कौशिक मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रहा है. वह बार-बार अलग-अलग कारण बता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.