सीहोर। प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के लिए बनाई गई कांग्रेस की समन्वय समिति में अल्पसंख्यको को स्थान नहीं मिलने पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी में अल्पसंख्यक, दलित, आदिवसी को नहीं लिया गया है, ये दुर्भाग्य की बात है कि मप्र की राजनीति 70 सालों से ब्राह्मण या ठाकुर के हाथों में रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे कोई बात कहने से डर नहीं है. इन्हें 70 सालों में मुसलमान नहीं मिला, जिसे मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सके, जबकि ऐसे लोग मौजूद थे. लेकिन यहां के लोग राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को गुमराह कर रहे हैं. ईश्वर जाने क्या होने वाला है. मैं डरता नहीं पर ये दुर्भाग्य की बात है.
राजगढ़ मामले पर उन्होंने कहा कि ये घटना निंदनीय और खेद जनक है. राजगढ़ में महिलाओं का अपमान किया गया है. लोग राजनीति करें, धरना दें उनका अधिकार है, लेकिन महिलाओं का अपमान करना गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.