ETV Bharat / state

शिवराज सिंह के भ्रष्टाचार के जांच करवा कर रहूंगा- आरिफ अकील

मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान और मोहन भागवत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज चाहे लाख कोशिश कर लें, पर मैं उनके शासनकाल में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करवा कर रहूंगा.

आरिफ अकील का शिवराज पर निशाना
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:50 PM IST

सीहोर। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोहन भागवत पर निशाना साधा हुआ है.उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के भ्रष्टाचारों की जांच करवा कर रहूंगा.

आरिफ अकील का शिवराज पर निशाना
मुख्यमंत्री जैसा ट्रीटमेंट चाहते हैं शिवराज मैकेनिक नगर का शिलान्यास करने शहर पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि उनकी जमीन खिसक रही है .वह 15 साल में अपने लिए जमीन तैयार नहीं कर पाए हैं. उन्हें आज भी मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसा ट्रीटमेट चाहिए है, जो कि अब उन्हें नहीं मिलेगा.कलेक्टरों के आफिसों का चक्कर लगाते हैं शिवराज आरिफ अकील ने कहा कि हमारी सरकार शिवराज सिंह के भ्रष्टाचार की जांच जरूर करवाएगी. शिवराज आए दिन कलेक्टर और एसडीएम से जाकर मिलते हैं और मुझसे कहते हैं कि आपने अधिकारियों को डरा कर रखा है. शिवराज सिंह कुछ भी कर लें .उनके समय हुए भ्रष्टाचारों की जांच जरूर कराई जाएगी. 'मोहन भागवत को सद्बुद्धि
दें भगवान'
मंत्री आरिफ अकील ने मोहन भागवत के मॉब लिंचिग वाले बयान पर कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करे. भगवान उन्हें भारत के संविधान अनुसार काम करने की शक्ति भी प्रदान करें

सीहोर। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोहन भागवत पर निशाना साधा हुआ है.उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के भ्रष्टाचारों की जांच करवा कर रहूंगा.

आरिफ अकील का शिवराज पर निशाना
मुख्यमंत्री जैसा ट्रीटमेंट चाहते हैं शिवराज मैकेनिक नगर का शिलान्यास करने शहर पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि उनकी जमीन खिसक रही है .वह 15 साल में अपने लिए जमीन तैयार नहीं कर पाए हैं. उन्हें आज भी मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसा ट्रीटमेट चाहिए है, जो कि अब उन्हें नहीं मिलेगा.कलेक्टरों के आफिसों का चक्कर लगाते हैं शिवराज आरिफ अकील ने कहा कि हमारी सरकार शिवराज सिंह के भ्रष्टाचार की जांच जरूर करवाएगी. शिवराज आए दिन कलेक्टर और एसडीएम से जाकर मिलते हैं और मुझसे कहते हैं कि आपने अधिकारियों को डरा कर रखा है. शिवराज सिंह कुछ भी कर लें .उनके समय हुए भ्रष्टाचारों की जांच जरूर कराई जाएगी. 'मोहन भागवत को सद्बुद्धि
दें भगवान'
मंत्री आरिफ अकील ने मोहन भागवत के मॉब लिंचिग वाले बयान पर कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करे. भगवान उन्हें भारत के संविधान अनुसार काम करने की शक्ति भी प्रदान करें
Intro:_____________________________
सीहोर- मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान,

- RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर बोले.... बड़े नेता है भगवान उनको सदबुद्धि दे, हिंदुस्तान के संविधान अनुसार काम करे,

- शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा, बोले... उनकी जमीन खिसक रही है 15 साल में अपनी जमीन इकठ्ठी नही कर पाए, अपनी व्यवस्था नही कर पाए।

-आज भी वो इस फिक्र में रहते है जो कमलनाथ जी ट्रीटमेंट मिलता है वो पूर्व सीएम को मिले....

जब दिल चाहता है कलेक्टर,एसडीएम के यंहा आकर बैठते है हमे मिलना है। मुझसे कहते है अधिकारियों को डरा कर रखा है, जबकि 11 बजे रात को हमारे कलेक्टर से आकर मिल रहे है, 

- जो तुम्हारे भ्रष्टाचार वाले काम किए है उनकी में जांच कराउंगा किसी भी हाल में कराऊंगा,
_____________________________

बाईट- आरिफ अकील, कैबिनेट मंत्री
____________________________

सीहोर- कमलनाथ सरकार के मंत्री जिले के  प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने RSS प्रमुख मोहनभागवत के मोब्लिचिंग के बयान को लेकर कंहा की वो बड़े नेता है ईश्वर उनको सदबुद्धि दी.हिंदुस्तान के संविधान अनुसार काम करे! 

Body:उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा महापौर के अप्रत्यक्ष तरीके से कराने वाले बयानों को लेकर कंहा की ...उनकी जमीन खिसक रही है 15 साल में अपनी जमीन इकठ्ठी नही कर पाए। अपनी व्यवस्था नही कर पाए। आज भी वो इस फिक्र में रहते है जो कमलनाथ को ट्रीटमेंट मिलता है वो पूर्व सीएम को मिले....जब दिल चाहता है। कलेक्टर,एसडीएम के यंहा आकर बैठते है हमे मिलना है। मुझसे कहते है अधिकारियों को डरा कर रखा है, जबकि रात को 11 बजे कलेक्टर एसडीएम से आकर मिल रहे है। जो  तुम्हारे भ्रष्टाचार वाले  काम है उनकी में जांच कराउंगा। किसी भी हाल में कराऊंगा।

दरअसल गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील जिले के भृमण पर आए थे मंत्री आरिफ अकील ने जिला पंचायत सभा कक्ष में अधिकारियों की बेठक ली इसके बाद सेकडाखेड़ी के पास मैकेनिक नगर का शिलान्यास किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.