भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. रोज हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम उपाय कर रहे हैं. कोरोना का खौफ इस कदर है कि भोपाल से 30 किलोमीटर दूर सीहोर में भैंसों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इतना ही नहीं यहां लोगों ने अपनी भैंसों को मास्क तक पहना दिया है.
ये तस्वीरें हैं सीहोर के पटनी गांव की जहां पर पशुपालकों ने अपनी भैंसों को बाड़े में क्वॉरेंटाइन करके रखा हुआ है और एहतियात के तौर पर भैसों को मास्क भी पहना रखा है. आलम ये है कि भैसों को चराने के लिए बाहर भी नहीं छोड़ा जा रहा है. चारे और पानी की व्यवस्था बाड़े में ही की जा रही है और पूरी सावधानी इसलिए बरती जा रही है, जिससे भैसों मे संक्रमण ना फैले.
किसान ने जो कदम उठाया है, वह एक तरह से सराहनीय कहा जाना चाहिए, क्योंकि जहां एक तरफ लॉकडाउन के 65 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ यह तस्वीर जो गांव से सामने आई है, जो काफी सुकून देती है.