सीहोर। जनपद में चना खरीद केंद्र का रविवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुभारंभ किया. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. यहां उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा. वहां सबका साथ, सबका विकास की सरकार सबके विश्वास के साथ आएगी. उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में बीजेपी आएगी और ममता जाएंगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने निर्णय लिया है कि हम पहले खरीद करेंगे, जिसके चलते आज फसल एमएसपी से ज्यादा दाम पर बिक रही है. उन्होंने कहा कि पहले किसान घाटे में रहता था और आत्महत्या करता था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम किसान हितेषी हैं तो 60 साल में क्यों खरीदारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के समय बने किसान विरोधी बिलों को हटाया है.
यह भी पढ़ेंः संस्कृति और परंपरा को मानने वाले फटे कपड़े न पहनें- ऊषा ठाकुर
उपार्जन केंद्र के बैनर से गायब सीएम
चना उपार्जन खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने कृषि मंत्री कमल पटेल पंहुचे. मगर यंहा लगे बैनर से सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो गायब मिला. इस बैनर में केवल कृषि मंत्री का फोटो ही था. इस संबंध में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे से ध्यान रखा जाएगा.