सीहोर। सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग प्रदेश में काफी अर्लट दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के परिवहन अधिकारियों ने अमलाहा गांव में भोपाल-इंदौर हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. इस अभियान में कई वाहनों का चालान करते हुए विभाग ने एक लाख रुपए की शुल्क वसूली की है.
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों के साथ 9 बाइकें जब्त
- पिछले एक महीने से चल रहा अभियान
वाहन चेकिंग अभियान को लेकर जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि पिछले 1 महीने से वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाहनों के कागज, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने सहित कई बिंदुओं पर चालानी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए आगे भी इस प्रकार का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.