सीहोर। जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला खान ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी निवासी अब्दुल्ला खान लॉकडाउन में गरीब परिवारों की मदद कर रहे है. अब्दुल्ला खान जरूरतमंद करीब 91 ऐसे परिवारों की मदद कर रहे हैं, जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. जिन्हें आवश्यकता के अनुसार राशन का सामना वितरित कर रहे हैं.
![Abdullah Khan distributing ration items to 91 poor families IN Sehore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6826930_815_6826930_1587110351234.png)
अब्दुल्ला खान दिनचर्या की आवश्यकता को देखते हुए गरीब परिवारों में 15 क्विटंल गेहूं, एक क्विटंल शक्कर, एक क्विटंल दाल, एक क्विटंल चावल के साथ ही नमक, मिर्च, धनिया पाउडर को वितरित कर रहे हैं. जिसमें एक परिवार को 9 किलो गेहूं, एक किलो दाल, एक किलो चावल, एक किलो तेल के साथ ही मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और बच्चों के लिए बिस्कुट का पैकेट दे रहे हैं. अब्दुल्ला खान के इस मदद की लोग सराहना कर रहे हैं, साथ ही गरीब परिवार उनका धन्यवाद कर रहे हैं.