सीहोर। अपने गाड़ी, कार, यहां तक की घर, दुकान, जेवर चोरी कर उसे बेचने की बात सुनी और देखी होगी, लेकिन सीहोर जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है, दोराहा थाना अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा में भूपेंद्र पाटीदार के खेत मे लगे प्राइवेट कंपनी के टावर को ही बेच दिया है.
किसान ने बेच दिया मोबाइल टावर
टावर बेचने का ये अनोखा ममाला शायद ही आपने सुना होगा, इस बात की जानकारी जब मोबाइल कंपनी के अधिकारियों को मिली, तो वो भी हैरान हो गए, कि कोई भला इतना बड़ा टावर कैसे बेच सकता है. कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल खेत में जाकर टावर की जानकारी ली, तो टावर उन्हें नहीं मिला, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत दोहरा थाना में की.
आगर मालवा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाला गिरोह
किसान के खिलाफ मामला दर्ज
मोबाइल कंपनी के अधिकारियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया, इधर जिले के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी समीर यादव को जब इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से पता मिली, तो समीर यादव ने दोराहा थाना प्रभारी से मामले की जानकारी लेकर जांच के तेजी लाने के निर्देश दिए.