सीहोर। सीहोर जिले में मंगलवार को 6 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी है. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है.
कोरोना संक्रमितों में सीहोर के गंज और बडियाखेड़ी से 1-1 मरीज, श्यामपुर विकास खंड के हसनाबाद गांव से एक मरीज, आष्टा के झरखेड़ी गांव से एक मरीज, नसरुल्लागंज और शाहगंज से 1-1 मरीज शामिल हैं. जिले में अब तक 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 265 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.