ETV Bharat / state

सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन, 384 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:16 AM IST

सीहोर रोजगार मेले में 384 युवक-युवितयों का विभिन्न कंपनियों के द्वारा चयन किया गया है, लॉकडाउन के बाद रोजगार मिलने से इन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है.

384 young men and women selected in employment fair
रोजगार मेले में 384 युवक-युवितयों का हुआ चयन

सीहोर। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में कुल 672 बेरोजगार युवक- युवतियों द्वारा पंजीयन करवाया गया, रोजगार मेले में विभिन्न कपंनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से ट्राईडेंट बुदनी ने 139, प्रथम ने 60, अरविंदो टेक्सटाईल बैंगलोर 14, एममनेंस टैली 14, सेल मैनुफैक्चरिंग आष्‍टा 50, सक्सेसस्टेप एजुकेशन टेक्नोलॉजी 18, अलटोस इंटरप्राईजेज लिमिटेड भोपाल 59, शिव शक्ति प्राईवेट लिमिटेड 15, नव किसान बायो लिमिटेड 15, कुल 384 युवक-युवतियों का चयन किया गया, साथ ही वाल्सन (डीडीयूजीकेवाई के अंर्तगर्त) ने 200 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु परामर्श भी दिया है.

रोजगार मेले में कलेक्टर अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, दिनेश बरफा सीहोर भी मौजूद रहे.

सीहोर। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में कुल 672 बेरोजगार युवक- युवतियों द्वारा पंजीयन करवाया गया, रोजगार मेले में विभिन्न कपंनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से ट्राईडेंट बुदनी ने 139, प्रथम ने 60, अरविंदो टेक्सटाईल बैंगलोर 14, एममनेंस टैली 14, सेल मैनुफैक्चरिंग आष्‍टा 50, सक्सेसस्टेप एजुकेशन टेक्नोलॉजी 18, अलटोस इंटरप्राईजेज लिमिटेड भोपाल 59, शिव शक्ति प्राईवेट लिमिटेड 15, नव किसान बायो लिमिटेड 15, कुल 384 युवक-युवतियों का चयन किया गया, साथ ही वाल्सन (डीडीयूजीकेवाई के अंर्तगर्त) ने 200 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु परामर्श भी दिया है.

रोजगार मेले में कलेक्टर अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, दिनेश बरफा सीहोर भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.