सीहोर। कोटा राजस्थान में फंसे 23 छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया है, एडीएम विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि कोटा राजस्थान में पढ़ाई कर रहे 23 छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया. और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उनके घर भेज दिया गया.
एडीएम ने कहा की मध्यप्रदेश शासन ने जो निर्णय लिया था कि कोटा में जो छात्र कोचिंग कर रहे हैं वे परेशान हालत में है उनके माता पिता भी परेशान हो रहे हैं. जिसके बाद शासन ने निर्णय लिया और बसें भेजी गई, और सभी 23 छात्रों को कोटा से सीहोर बुला लिया गया. वहीं जैसे ही वह सब पहुंचे उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सब कुछ नॉर्मल निकला और सभी को अलग-अलग साधनों से अपने-अपने घरों पर भेज दिया गया है.