ETV Bharat / state

कार से जब्त की गई 171 लीटर अवैध शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार - Illegal liquor seized

अवैध शराब का परिवहन करने वाले तीन आरोपियों को शाहगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 171 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है.

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:20 PM IST

सीहोर। शाहगंज थाना पुलिस ने एक टाटा सफारी कार से 171 लीटर अवैध शराब जब्त की है. कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भोपाल से शराब लेकर शाहगंज होते हुए बकतरा की ओर जा रहे थे.

पुलिस अधिकारी का बयान

मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों को मछबाई गांव के पास धरदबोचा. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 57 हजार रुपये बताई गयी है. शाहगंज पुलिस ने मामले दर्ज कर कार जब्त कर ली है और तीनों आरोपी निखिल ठाकुर, सुदेश जाट औऱ विपिन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

सीहोर। शाहगंज थाना पुलिस ने एक टाटा सफारी कार से 171 लीटर अवैध शराब जब्त की है. कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भोपाल से शराब लेकर शाहगंज होते हुए बकतरा की ओर जा रहे थे.

पुलिस अधिकारी का बयान

मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों को मछबाई गांव के पास धरदबोचा. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 57 हजार रुपये बताई गयी है. शाहगंज पुलिस ने मामले दर्ज कर कार जब्त कर ली है और तीनों आरोपी निखिल ठाकुर, सुदेश जाट औऱ विपिन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:बुदनी के शाहगंज थाने का मामलाBody:बुदनी के शाहगंज में
टाटा सफारी से जप्त कई लीटर देशी शराब ..

एंकर ..

शाहगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टाटा सफारी MP04 CB 8111 जो भोपाल से शाहगंज होते हुए बकतरा की औऱ जा रही थी ग्राम मछबाई के पास रोककर चेक किया तो 19 पेटी देशी शराब ओर तकरीब 950 क्वाटर के साथ 171 लीटर शराब थी जिसकी कीमत 57हजार बताई जा रही शाहगंज पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर टाटा सफारी जप्त कर तीनों आरोपी निखिल ठाकुर , सुदेश जाट औऱ विपिन चौहान को गिरफ्तार कर लिया हे


Conclusion:sP शिसेन्द्र चौहान के सख्त निर्देश से जिले में शराब और सट्टे जुए पर कड़ी कार्यवाही हो रही है साथ ही रेत पर भी कार्यवाही की जा रही इसी कड़ी में यह कार्यवाही हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.