ETV Bharat / state

जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारी, पटाखा बाजार गुलजार, जमकर होगी आतिशबाजी

Second diwali in Jabalpur : जबलपुर (Jabalpur) में दीवाली (Diwali) की तरह जमकर पटाखे खरीदे जा रहे हैं. युवाओं में राम मंदिर को लेकर गजब का जुनून देखने को मिल रहा है.

Second diwali in Jabalpur
जबलपुर में दूसरी दीवाली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 10:58 PM IST

जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारी

जबलपुर. अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को हो रही है, जिसे लेकर संस्कारधानी (Sankardhani) में गजब का उत्साह है. जबलपुरवासी 22 जनवरी को दूसरी दीवाली मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. जबलपुर (Jabalpur) में दीवाली (Diwali) की तरह जमकर पटाखे खरीदे जा रहे हैं. युवाओं में राम मंदिर को लेकर गजब का जुनून देखने को मिल रहा है.

राम आएंगे, दूसरी दीवाली मनाएंगे

राम आएंगे तो दीवाली मनाएंगे की तर्ज पर सचमुच में जबलपुर के पटाखा बाजार (Patakha Bazar) में रौनक लौट आई है. साल में केवल एक ही बार पटाखे की दुकान लगाने वालों ने दूसरी बार अपनी दुकानों को खोला है और पटाखे सजा लिए हैं. अभी 22 तारीख के लिए 2 दिन बाकी हैं और अभी से पटाखा बाजार गुलजार है. पटाखा व्यापारी नितेश कुमार का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बड़े पैमाने पर पटाखे खरीदेंगे और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) के मौके पर सचमुच दूसरी दीवाली मनाई जाएगी.

जमकर पटाखे खरीद रहे युवा

बीबीए की पढ़ाई करने वाले क्रिश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 10 हजार से ज्यादा की पटाखे खरीदे हैं और इसमें ज्यादातर लड़ियां हैं जिन्हें 22 जनवरी के दिन जलाया जाएगा. क्रिश का कहना है कि उनके जैसे युवा 22 जनवरी को दूसरी दीवाली (Second Diwali) मनाएंगे, इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.

जमकर बिक रहे भगवा ध्वज

यहां पर पटाखों के साथ भगवा ध्वज भी जमकर बिक रहे हैं. यहां पटाखे खरीदने आईं दिव्या चौरसिया ने कहा कि उन्होंने लगभग 5 हजार से ज्यादा के केवल झंडे ही खरीदे हैं जो अपने घरों और मोहल्ले में लगाएंगी. बता दें सीजनल व्यापारियों ने झंडों की दुकानें भी लगा ली हैं जिनकी कीमत 50 रु से शुरु है.

Read more -

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महिलाएं कराना चाहती हैं अपनी डिलीवरी, 1 हजार गर्भवतियों ने डॉक्टर से मांगी डेट

भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता, इस प्रसिद्ध मंदिर में रघुवर ने रेत से बनाए थे शिवलिंग

जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारी

जबलपुर. अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को हो रही है, जिसे लेकर संस्कारधानी (Sankardhani) में गजब का उत्साह है. जबलपुरवासी 22 जनवरी को दूसरी दीवाली मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. जबलपुर (Jabalpur) में दीवाली (Diwali) की तरह जमकर पटाखे खरीदे जा रहे हैं. युवाओं में राम मंदिर को लेकर गजब का जुनून देखने को मिल रहा है.

राम आएंगे, दूसरी दीवाली मनाएंगे

राम आएंगे तो दीवाली मनाएंगे की तर्ज पर सचमुच में जबलपुर के पटाखा बाजार (Patakha Bazar) में रौनक लौट आई है. साल में केवल एक ही बार पटाखे की दुकान लगाने वालों ने दूसरी बार अपनी दुकानों को खोला है और पटाखे सजा लिए हैं. अभी 22 तारीख के लिए 2 दिन बाकी हैं और अभी से पटाखा बाजार गुलजार है. पटाखा व्यापारी नितेश कुमार का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बड़े पैमाने पर पटाखे खरीदेंगे और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) के मौके पर सचमुच दूसरी दीवाली मनाई जाएगी.

जमकर पटाखे खरीद रहे युवा

बीबीए की पढ़ाई करने वाले क्रिश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 10 हजार से ज्यादा की पटाखे खरीदे हैं और इसमें ज्यादातर लड़ियां हैं जिन्हें 22 जनवरी के दिन जलाया जाएगा. क्रिश का कहना है कि उनके जैसे युवा 22 जनवरी को दूसरी दीवाली (Second Diwali) मनाएंगे, इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.

जमकर बिक रहे भगवा ध्वज

यहां पर पटाखों के साथ भगवा ध्वज भी जमकर बिक रहे हैं. यहां पटाखे खरीदने आईं दिव्या चौरसिया ने कहा कि उन्होंने लगभग 5 हजार से ज्यादा के केवल झंडे ही खरीदे हैं जो अपने घरों और मोहल्ले में लगाएंगी. बता दें सीजनल व्यापारियों ने झंडों की दुकानें भी लगा ली हैं जिनकी कीमत 50 रु से शुरु है.

Read more -

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महिलाएं कराना चाहती हैं अपनी डिलीवरी, 1 हजार गर्भवतियों ने डॉक्टर से मांगी डेट

भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता, इस प्रसिद्ध मंदिर में रघुवर ने रेत से बनाए थे शिवलिंग

Last Updated : Jan 19, 2024, 10:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.