ETV Bharat / state

कथित प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने की ठेकेदार की हत्या, 'विधवा से दोनों करते थे प्यार' - आरोपी आनंद

कथिक प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने की ठेकेदार की हत्या. गांव वालों के अनुसार एक ही युवती से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से आरोपी ने ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:47 PM IST

सतना। जिले के धतूरा गांव में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें आनंद दहिया नाम के एक शख्स पर ठेकेदार पप्पू साकेत की डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी आनंद दहिया को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका भी जताई है.

पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा

दरअसल, मैहर के धतूरा गांव निवासी ठेकेदार पप्पू साकेत हत्या की दरमियानी रात नकतरा गांव की एक महिला लेबर को मजदूरी देने गया था. ग्रामीणों के अनुसार एक विधवा युवती और ठेकेदार पप्पू के बीच प्रेम प्रसंग था. गांव का एक अन्य युवक आनंद दहिया भी उसी युवती से मोहब्बत करता था, जिसकी वजह से उसे युवती के घर ठेकेदार का आना- जाना नागवार गुजरता था.

बीती रात कथित प्रेमिका के घर से ठेकेदार अपने गांव जा रहा था, तभी घात लगाये बैठे आनंद दहिया ने पप्पू पर डंडों से हमला कर दिया, और तब तर मारता रहा जब तक उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की और पूछताछ के बाद शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर हत्या और एससीएसटी के तहत जेल भेज दिया.

सतना। जिले के धतूरा गांव में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें आनंद दहिया नाम के एक शख्स पर ठेकेदार पप्पू साकेत की डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी आनंद दहिया को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका भी जताई है.

पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा

दरअसल, मैहर के धतूरा गांव निवासी ठेकेदार पप्पू साकेत हत्या की दरमियानी रात नकतरा गांव की एक महिला लेबर को मजदूरी देने गया था. ग्रामीणों के अनुसार एक विधवा युवती और ठेकेदार पप्पू के बीच प्रेम प्रसंग था. गांव का एक अन्य युवक आनंद दहिया भी उसी युवती से मोहब्बत करता था, जिसकी वजह से उसे युवती के घर ठेकेदार का आना- जाना नागवार गुजरता था.

बीती रात कथित प्रेमिका के घर से ठेकेदार अपने गांव जा रहा था, तभी घात लगाये बैठे आनंद दहिया ने पप्पू पर डंडों से हमला कर दिया, और तब तर मारता रहा जब तक उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की और पूछताछ के बाद शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर हत्या और एससीएसटी के तहत जेल भेज दिया.

Intro:कहा जाता है प्यार अंधा होता है, जब प्रेमिका एक और प्रेमी दो हो तब प्यार न सिर्फ अंधा बल्कि किसी भी हद्द तक गुजर जाता है, सतना के मैहर में प्यार में अंधेपन की खौफनाक खूनी कहानी सामने आई है, नकतरा गाँव मे एक विधवा के प्रेम में एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है ।Body:मैहर के धतूरा गांव निवासी ठेकेदार पप्पू साकेत दरमियानी रात नकतरा गाँव निवासी महिला लेवर को मजदूरी देने गये थे, ग्रामीणों की माने तो नीतू विधवा है और ठेकेदार पप्पू साकेत से प्रेम प्रसंग था, गांव का युवक आनंद दहिया भी विधवा नीतू से बेपनाह मोहब्बत करता था, उसे नीतू के घर ठेकेदार पप्पू का आना जाना नागवार गुजरता था,

बीती रात प्रेमिका के घर से ठेकेदार पप्पू अपने गाँव जा रहा था, गांव के बगीचे में घात लगाये बैठे आनंद दहिया ने पप्पू के ऊपर डंडों से हमला कर दिया, पप्पू के जमीन पर गिरते ही आनंद तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई, रात में मिली घटना की सूचना के तुरंत मैहर पुलिस मौके पर पहुंची, मौका मुआयना, जांच तफ्तीश और पूछताछ के बाद शव कब्जे में लेकर मरचुरी पहुंचाया, आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आनंद को हत्या और एससीएसटी के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया, इस तरह एक खूनी प्रेम कहानी का खौफ़नक अंत हुआ ।Conclusion:बाइट :- डी.पी. सिंह चौहान - टीआई.- मैहर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.