सतना। जिले के मैहर में दो पक्षों में हुआ विवाद के बाद एक युवक को वाहन से कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने थाने में जमकर विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
सतना जिले के मैहर कोतवाली थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन में देर रात को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब राज हलवाई का दिब्बू चौधरी से विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. विवाद के दौरान वहां मौजूद प्रकाश सोनी ने किसी प्रकार से मामला को शांत करा दिया. लेकिन राज हलवाई और प्रकाश सोनी का का गुस्सा शांत नहीं हुआ. प्रकाश सोनी ने स्टेशन के पास खड़े दिब्बू चौधरी के ऊपर वाहन चढ़ा दिया. मौके पर मौजूद उसके भतीजे ने बताया कि चाचा के ऊपर वाहन चढ़ाकर कुछ दूरी तक घसीटते ले गए. जिसकी वजह से दिब्बू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी मृतक को घायल कर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.
पांच लोगों पर मामला दर्ज
घटना के बाद आनन-फानन में घायल दिब्बू चौधरी को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. शनिवार सुबह मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने थाना में इकट्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने 2 नामजद और 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.