ETV Bharat / state

सतना: 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का मंच बना सियासी अखाड़ा - stage became political arena in satna

सतना में आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मंच से प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मंच बना सियासी अखाड़ा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:32 PM IST

सतना। मझगवां तहसील के अदिवासी बाहुल्य केल्हौरा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे. उन्होंने योजना के लिए बनाये गए मंच से ही पूर्व की शिवराज सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर मिशाना साधा. लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बने मंच से प्रभारी मंत्री ने सियासी आरोपों की झड़ी लगा दी.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का मंच

मौके पर प्रभारी मंत्री ने लखन घनघोरिया ने पूर्व की शिवराज सरकार पर मौका परस्त सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से मामा का रिस्ता तो बनाया पर निभाया नहीं. कविताओं के द्वारा उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शासन में महिला और बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ. वहीं अन्नदाता किसान को भी गोली मारी गई.

प्रदेश सरकार की 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना की शुरुआत सतना में की गई थी. मझगवां ब्लाक के कैल्हौरा गांव में जिले के रसूखदार प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने योजना की शुरुआत की. यहां प्रभारी मंत्री जनता की समस्यायें को हल करने आये थे, लेकिन उनके पूरे भाषण में उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नाकामियों का ही जिक्र किया. प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली.

सतना। मझगवां तहसील के अदिवासी बाहुल्य केल्हौरा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे. उन्होंने योजना के लिए बनाये गए मंच से ही पूर्व की शिवराज सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर मिशाना साधा. लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बने मंच से प्रभारी मंत्री ने सियासी आरोपों की झड़ी लगा दी.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का मंच

मौके पर प्रभारी मंत्री ने लखन घनघोरिया ने पूर्व की शिवराज सरकार पर मौका परस्त सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से मामा का रिस्ता तो बनाया पर निभाया नहीं. कविताओं के द्वारा उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शासन में महिला और बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ. वहीं अन्नदाता किसान को भी गोली मारी गई.

प्रदेश सरकार की 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना की शुरुआत सतना में की गई थी. मझगवां ब्लाक के कैल्हौरा गांव में जिले के रसूखदार प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने योजना की शुरुआत की. यहां प्रभारी मंत्री जनता की समस्यायें को हल करने आये थे, लेकिन उनके पूरे भाषण में उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नाकामियों का ही जिक्र किया. प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली.

Intro:एंकर इंट्रो --
सतना प्रभारी मंत्री ने शिवराज सरकार पर मौका परस्त सियासत की । कहा रिस्ता बनाया पर रिस्ता नही निभाया ,तुकबंदी में कविता पाठ कर मंत्री ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, महिला बच्चीयों में हुए सबसे ज्यादा अत्याचार किसानों को मारी गई गोली ।सतना जिले मझगवां तहसील के अदिबासी बाहुल्य केल्हौरा गाँव मे चल रहा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ।

Body:Vo --
रिश्ते खूब गिनवाता है.गाय हमारी माता है,संजीत सोम कटवाता है,हरीश वर्मा बिकवाता है,किरण ऋजिजु खाता है,पर्णिकर को भाता है,सबका भाजपा से नाता है,पर गाय हमारी माता है.!
हुकूमत मेरी तुमसे दुश्मनी नही,लेकिन नफरत भरा चलन तेरा अच्छा नही,भले वो गंगा में नहा के आया हो,कातिल के हाथ में हो वतन ये अच्छा नही!
बहनों पे आफ़त भारी थी,भैया सरकार तुम्हारी थी,भांजियों की इज्जतकारी थी, मामा सरकार तुम्हारी थी,किसानों को गोली मारी थी,बेटा सरकार तुम्हारी थी,व्यापम हुई मक्कारी थी, चाहे सरकार तुम्हारी थी!

यह कोई कवि सम्मेलन या मुशायरे की कहानी नही है, सरकार बोल रहे है, जब सरकार बोलते है तो सब सुनते है और तालियां बजाते है, और हो भी यही रहा था, किसी भी प्रदेश का सीएम उस प्रदेश की सरकार होता है, सत्ता विकेन्द्रीयकरण के चलते जिले का प्रभारी मंत्री उस जिले में सीएम की हैइसियत रखता है, जब मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचो से जनता को संबोधित करता है तो प्रदेश और जिले की गरिमामयी आवाज होती है, लेकिन प्रदेश के रसूखदार प्रभारी मंत्री ने योजना लोकार्पण कार्यक्रम को सियासी बनाकर मंच को मटियामेट कर डाला, जनता की समस्या हल करने के कार्यक्रम को कवि सम्मेलन बनाकर रख दिया, प्रभारी मंत्री ने मंच से जमकर अवसरवादी सियासत की, पूर्व सीएम शिवराज हो, पीएम मोदी हो, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण ऋजिजु हो, भाजपा के हरीश वर्मा हो या भाजपा के संदीप सोम सबको शब्दों के नस्तर चुभोया, यहां तक कि भाजपा से गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्णिकर को भी नही बक्सा, समस्या हल के आस में बेचारी जनता तालियां बजाने को मजबूर दिखी, वहीं मंच पर मौजूद कलेक्टर एसपी ड्यूटी करने को मजबूर दिखे, दरअसल प्रदेश सरकार की "सरकार आपके द्वार" योजना की शुरुआत आज सतना में की गई, मझगवां ब्लाक के कैल्हौरा गांव में जिले के रसूखदार प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने योजना की शुरुआत किया, प्रभारी मंत्री आये तो थे जनता की समस्या हल करने लेकिन उनका पूरा भाषण पूर्व भाजपा सीएम शिवराज, पीएम मोदी और गाय पर सियासत के इर्द गिर्द घूमता रहा, प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा और उनके नेताओ पर जमकर भड़ास निकाली, लीजिये आप भी सुन लीजिये मंत्री जी ने किसको क्या क्या बोला....!

Conclusion:Speech --
लखन घनघोरिया -- प्रभारी मंत्री सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.