सतना। मझगवां तहसील के अदिवासी बाहुल्य केल्हौरा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे. उन्होंने योजना के लिए बनाये गए मंच से ही पूर्व की शिवराज सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर मिशाना साधा. लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बने मंच से प्रभारी मंत्री ने सियासी आरोपों की झड़ी लगा दी.
मौके पर प्रभारी मंत्री ने लखन घनघोरिया ने पूर्व की शिवराज सरकार पर मौका परस्त सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से मामा का रिस्ता तो बनाया पर निभाया नहीं. कविताओं के द्वारा उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शासन में महिला और बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ. वहीं अन्नदाता किसान को भी गोली मारी गई.
प्रदेश सरकार की 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना की शुरुआत सतना में की गई थी. मझगवां ब्लाक के कैल्हौरा गांव में जिले के रसूखदार प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने योजना की शुरुआत की. यहां प्रभारी मंत्री जनता की समस्यायें को हल करने आये थे, लेकिन उनके पूरे भाषण में उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नाकामियों का ही जिक्र किया. प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली.