सतना। बीते दिनों जिले के ऊचेहरा थाना क्षेत्र ग्राम बड़खेरा में एक युवक की घर के बाहर चारपाई पर सोते समय देर रात हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा सतना पुलिस ने किया इस मामले में पुलिस ने 1 महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई.
ऊचेहरा थाना क्षेत्र ग्राम बरखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते दस दिन पहले युवक दिलीप तिवारी की हत्या कर दी गई थी, घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल था, सुबह जब परिजनों ने देखा तो उसे मृत अवस्था में पाया गया, जिसे देख आसपास के लोगों एवं परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल, फॉरेंसिक अधिकारी, डॉग स्क्वायड, टीम साइबर, एक्सपर्ट पहुंच गए.
पूरे मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही थी, घटना में पुलिस ने 1 महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, घटना दिनांक 1 जुलाई का है जहां दिलीप की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर चेहरे में पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर थाना उचेहरा में मर्ग कायम कर कार्रवाई एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बाद में थाना उचेहरा मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिस पर पुलिस ने संदेहियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की है, जिसके आधार पर आरोपी सुनीता यादव, मोनू कोल, राकेश यादव, लवलेश कोल, रामशरण यादव उर्फ लख्खा व राजन यादव को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बारीकी से पूछताछ की गई और आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया.
गिरफ्तार शुदा आरोपियों द्वारा मृतक व उसके परिवार के लोगों के साथ पुराना जमीनी विवाद व रंजिश के कारण मौका पाकर घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की गई. गिरफ्तार आरोपियों से घटना में उपयोग हुए डंडा, मोबाइल फोन जब्त किया गया, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा टीम को 10 हजार के नगद इनाम से देने की घोषणा की.