सतना। जिले के मैहर में पिंडदान करने गया युवक टमस नदी में तेज बहाव के कारण बह गया था. पुलिस को 48 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
घटना 10 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजन का पिंडदान करने युवक पानी पर उतरा था. तेज बहाव होने की वजह से युवक का बैंलेस बिगड़ गया और वो पानी के तेज बहाव के चलते बह गया. वहीं युवक को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर पर सूखा गांव के पास ग्रमीणों ने देखा था. ग्रामीणों की मदद से ही पुलिस युवक के शव को तलाश कर पाई.