ETV Bharat / state

48 घंटे बाद मिली युवक की लाश, पिंडदान करने गए युवक की नदी में डूबकर हुई थी मौत - pinddan in satna

जिले के मैहर में अपने रिश्तेदारों का पिंडदान करने गया युवक टमस नदी में तेज बहाव के कारण बह गया.

पिंडदान करने गये युवक का मिला शव
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 3:27 PM IST

सतना। जिले के मैहर में पिंडदान करने गया युवक टमस नदी में तेज बहाव के कारण बह गया था. पुलिस को 48 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पिंडदान करने गये युवक का मिला शव

घटना 10 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजन का पिंडदान करने युवक पानी पर उतरा था. तेज बहाव होने की वजह से युवक का बैंलेस बिगड़ गया और वो पानी के तेज बहाव के चलते बह गया. वहीं युवक को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर पर सूखा गांव के पास ग्रमीणों ने देखा था. ग्रामीणों की मदद से ही पुलिस युवक के शव को तलाश कर पाई.

सतना। जिले के मैहर में पिंडदान करने गया युवक टमस नदी में तेज बहाव के कारण बह गया था. पुलिस को 48 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पिंडदान करने गये युवक का मिला शव

घटना 10 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजन का पिंडदान करने युवक पानी पर उतरा था. तेज बहाव होने की वजह से युवक का बैंलेस बिगड़ गया और वो पानी के तेज बहाव के चलते बह गया. वहीं युवक को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर पर सूखा गांव के पास ग्रमीणों ने देखा था. ग्रामीणों की मदद से ही पुलिस युवक के शव को तलाश कर पाई.

Intro:रिश्तेदार का पिंडदान करने नदी के पानी मे उतरा युवक तेज बहाव में में बहाBody:विगत 10 जुलाई को मैहर के परसों का गांव में एक युवक टमस नदी में तेज बहाव में बह गया था जिसकी तलाश में प्रशासन दिन रात लगा रहा अतः 48 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ बताया जाता है कि अपने परिजन का पिंडदान करने युवक पानी पर उतरा था तेज बहाव होने की वजह से युवक अपने आप को संभालना शाखा और पानी पर बह गया युवक घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर पर सूखा गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा देखा गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया है


युवक को तलाश करने वाले होमगार्ड के सिपाही खुद ही रिटायर होनी की कगार कर है और प्रशासन ने उन्हें ये जिम्मेवारी दी है
होमगार्डो की सुरक्षा कैसे होगी हालात देख कर यह भी सवाल खड़े होते हैं
Conclusion:बाइट - डी पी सिंह चौहान - थाना प्रभारी मैहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.