ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में शादियों पर रोक, लोग उत्तर प्रदेश में जाकर कर रहे शादी

मध्य प्रदेश में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में विवाह कार्यक्रम को लेकर कोई सहुलियत नहीं दी है. लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी विवाह संबंधित कार्यक्रम में रियायत दी गई है. इस कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे जिले उत्तर प्रदेश में जाकर शादी कर रहे है. इसको लेकर सतना पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है. सतना में इस तरह के दो मामले सामने आए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

People are getting married in Uttar Pradesh
लोग उत्तर प्रदेश में जाकर कर रहे शादी
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:53 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश में इन दिनों सरकार ने भले ही लॉकडाउन को लेकर भले ही छुट देने की बात कर दी हो, लेकिन सरकार ने विवाह कार्यक्रमों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस कारण 2 राज्यों की सीमा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान विवाह के कार्यक्रमों में बढ़ोत्तरी हो गई है. लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विवाह कार्यक्रम को छुट मिलने के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सिमावर्ती जिले के लोग उत्तर प्रदेश में जाकर विवाह कार्यक्रम कर रहे है. सतना जिले के लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश जाकर विवाह कार्यक्रम कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ सतना पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने ऐसे लोगों को हिदायद दी है कि उत्तर प्रदेश जाकर विवाह करने वाले लोगों कर कड़ी कार्रवाई होगी. जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जिलों की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सिमाओं को सील कर दिया है.

लोग उत्तर प्रदेश में जाकर कर रहे शादी
  • जिले में विवाह करने पर हो रही कार्रवाई

दरअसल देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर मध्य प्रदेश के सतना जिले में संपूर्ण तरीके से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू के दौरान जिला कलेक्टर ने कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जिसमें जिले की सिमाओं के भीतर विवाह कार्रयक्रमों पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने जिले की सिमाओं पर चेकिंग पॉइंट्स बनाए हैं, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है. इसके अलावा जिले में विवाह कार्यक्रम पर 31 मई तक संपूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति विवाह कार्यक्रम करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उसे जेल भी भेजा जा सकता है.

  • प्रदेश में प्रवेश करने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले की सीमाएं सहित एमपी और यूपी के बॉर्डर को भी पुलिस ने सील कर दिया है. मध्य प्रदेश में तो विवाह के कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन उत्तर प्रदेश में विवाह कार्यक्रमों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. जिले के चित्रकूट का नयागांव थाना क्षेत्र, बरौंधा थाना क्षेत्र, धारकुंडी थाना क्षेत्र और सिंहपुर थाना क्षेत्र इन चारों थाने एमपी और यूपी के सीमा क्षेत्रों से लगे हुए हैं. पुलिस ने संपूर्ण तरीके से सील करा दिए गए हैं, अगर कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में प्रवेश करता है, तो उसकी नेगेटिव रिपोर्ट देखी जाती है और उसे 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाता है.

चाचा विधायक हैं हमारे! विधायक के भतीजी की हो रही थी शादी, SDM ने खुलवाया टेंट

  • दूसरे राज्य में शादी करने पर दो लोगों खिलाफ मामला दर्ज

ऐसा देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शादियां प्रतिबंध होने के बावजूद लोग उत्तर प्रदेश में शादियां करने के लिए जा रहे हैं. अभी तक ऐसे 2 मामले सतना पुलिस ने दर्ज किए है. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश जाने से पहले ही वापस कर दिया गया. और नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को जेल भेजने के लिए भी प्रधान बनाए गए हैं.

  • सतना की बॉर्डर को किया सील

इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह बताते हैं कि कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जो डायरेक्शन जारी हुए हैं, वह अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने अपने जिले और प्रांत के अनुसार निर्णय लिया है. सतना जिले में जो डायरेक्शन है उसमें हमने जो इंटर स्टेट बॉर्डर है उन्हें सील कर दिया है. सतना जिले की बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के 2 जिले आते हैं. पहला कर्बी और दूसरा बांदा जिला हैं, इन दोनों जिलों में सतना जिले के चार थाने हैं. इन चारों थाना क्षेत्रों में जो भी बॉर्डर हैं, वहां हमने 24 घंटे चेक पोस्ट लगा रखी है. वहां जो भी लोग मुवमेंट करते हैं, उन्हें बिना कोरोना रिपोर्ट देखे एमपी में आने नहीं दिया जा रहा है.

शादी के चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, 23 दिन बाद मौत

  • मध्य प्रदेश की 5 जिलों की सिमाओं को भी किया सील

सतना जिले से लगे हुए अन्य 5 जिले कटनी, पन्ना, शहडोल, सीधी और रीवा इन पांचों जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. अंतर जिला सीमा को सील करने के बाद उसके चेकिंग पॉइंट बढ़ा दिए गए है, ताकि इस कोरोना की चेन टूटेगी और इस महामारी से हमें छुटकारा मिल सकेगा. उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से दो बारात पुलिस मिली जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया.

सतना। मध्य प्रदेश में इन दिनों सरकार ने भले ही लॉकडाउन को लेकर भले ही छुट देने की बात कर दी हो, लेकिन सरकार ने विवाह कार्यक्रमों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस कारण 2 राज्यों की सीमा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान विवाह के कार्यक्रमों में बढ़ोत्तरी हो गई है. लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विवाह कार्यक्रम को छुट मिलने के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सिमावर्ती जिले के लोग उत्तर प्रदेश में जाकर विवाह कार्यक्रम कर रहे है. सतना जिले के लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश जाकर विवाह कार्यक्रम कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ सतना पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने ऐसे लोगों को हिदायद दी है कि उत्तर प्रदेश जाकर विवाह करने वाले लोगों कर कड़ी कार्रवाई होगी. जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जिलों की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सिमाओं को सील कर दिया है.

लोग उत्तर प्रदेश में जाकर कर रहे शादी
  • जिले में विवाह करने पर हो रही कार्रवाई

दरअसल देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर मध्य प्रदेश के सतना जिले में संपूर्ण तरीके से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू के दौरान जिला कलेक्टर ने कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जिसमें जिले की सिमाओं के भीतर विवाह कार्रयक्रमों पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने जिले की सिमाओं पर चेकिंग पॉइंट्स बनाए हैं, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है. इसके अलावा जिले में विवाह कार्यक्रम पर 31 मई तक संपूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति विवाह कार्यक्रम करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उसे जेल भी भेजा जा सकता है.

  • प्रदेश में प्रवेश करने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले की सीमाएं सहित एमपी और यूपी के बॉर्डर को भी पुलिस ने सील कर दिया है. मध्य प्रदेश में तो विवाह के कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन उत्तर प्रदेश में विवाह कार्यक्रमों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. जिले के चित्रकूट का नयागांव थाना क्षेत्र, बरौंधा थाना क्षेत्र, धारकुंडी थाना क्षेत्र और सिंहपुर थाना क्षेत्र इन चारों थाने एमपी और यूपी के सीमा क्षेत्रों से लगे हुए हैं. पुलिस ने संपूर्ण तरीके से सील करा दिए गए हैं, अगर कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में प्रवेश करता है, तो उसकी नेगेटिव रिपोर्ट देखी जाती है और उसे 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाता है.

चाचा विधायक हैं हमारे! विधायक के भतीजी की हो रही थी शादी, SDM ने खुलवाया टेंट

  • दूसरे राज्य में शादी करने पर दो लोगों खिलाफ मामला दर्ज

ऐसा देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शादियां प्रतिबंध होने के बावजूद लोग उत्तर प्रदेश में शादियां करने के लिए जा रहे हैं. अभी तक ऐसे 2 मामले सतना पुलिस ने दर्ज किए है. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश जाने से पहले ही वापस कर दिया गया. और नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को जेल भेजने के लिए भी प्रधान बनाए गए हैं.

  • सतना की बॉर्डर को किया सील

इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह बताते हैं कि कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जो डायरेक्शन जारी हुए हैं, वह अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने अपने जिले और प्रांत के अनुसार निर्णय लिया है. सतना जिले में जो डायरेक्शन है उसमें हमने जो इंटर स्टेट बॉर्डर है उन्हें सील कर दिया है. सतना जिले की बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के 2 जिले आते हैं. पहला कर्बी और दूसरा बांदा जिला हैं, इन दोनों जिलों में सतना जिले के चार थाने हैं. इन चारों थाना क्षेत्रों में जो भी बॉर्डर हैं, वहां हमने 24 घंटे चेक पोस्ट लगा रखी है. वहां जो भी लोग मुवमेंट करते हैं, उन्हें बिना कोरोना रिपोर्ट देखे एमपी में आने नहीं दिया जा रहा है.

शादी के चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, 23 दिन बाद मौत

  • मध्य प्रदेश की 5 जिलों की सिमाओं को भी किया सील

सतना जिले से लगे हुए अन्य 5 जिले कटनी, पन्ना, शहडोल, सीधी और रीवा इन पांचों जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. अंतर जिला सीमा को सील करने के बाद उसके चेकिंग पॉइंट बढ़ा दिए गए है, ताकि इस कोरोना की चेन टूटेगी और इस महामारी से हमें छुटकारा मिल सकेगा. उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से दो बारात पुलिस मिली जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.