सतना। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सतना में आयोजित शताब्दी समारोह में शिरकत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लघु और कुटीर उद्योग में आ रही जीएसटी की समस्या को लेकर सरकार से चर्चा करेंगे. मैहर से बीजेपी विधायक के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के बयान उनके व्यक्तिगत है.
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के शताब्दी समारोह शामिल होने पर देशभर से ताम्रकार समाज के लोग भी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महेश्वर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु की विशाल प्रतिमा की स्थापना का भी स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया.