सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.दरअसल सतना के रिहायशी इलाके खजुरी टोला में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा घर में अकेली एक महिला और उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की.
बताया जा रहा है कि महिला द्वारा नल से पानी भरने के दौरान पानी उक्त लोगों के घर की तरफ चला गया था, जिसे लेकर उन्होंने मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने का बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.