ETV Bharat / state

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

चित्रकूट में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बच्चों के डूबने के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दोनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया, इसके बाद परिजनों ने जाम खोला.

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:06 PM IST

सतना। चित्रकूट में सड़क निर्माण के खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने चित्रकूट मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और 4-4 लाख का मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

यह हादसा चित्रकूट के नयागांव थाने के हनुमान धारा के पास हुआ. यहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए किनारे से मिट्टी निकाली थी. यहां गहरा गड्ढा होने से बारिश का पानी भर गया था. शाम को सड़क किनारे खेल रहे दो मासूमों का पैर फिसल गया और दोनों गड्ढे में जा गिरे. दोनों को स्थानीय लोगों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शासन और ठेकेदार को घटना का जिम्मेदार बताते हुए चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई और बच्चों की मौत पर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने दोनों बच्चों की मौत पर 4-4 लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

सतना। चित्रकूट में सड़क निर्माण के खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने चित्रकूट मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और 4-4 लाख का मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

यह हादसा चित्रकूट के नयागांव थाने के हनुमान धारा के पास हुआ. यहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए किनारे से मिट्टी निकाली थी. यहां गहरा गड्ढा होने से बारिश का पानी भर गया था. शाम को सड़क किनारे खेल रहे दो मासूमों का पैर फिसल गया और दोनों गड्ढे में जा गिरे. दोनों को स्थानीय लोगों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शासन और ठेकेदार को घटना का जिम्मेदार बताते हुए चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई और बच्चों की मौत पर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने दोनों बच्चों की मौत पर 4-4 लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.