सतना। जिले में एक ढाई साल की मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. GRP पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल एक महिला टपरिया बनाकर रहती है. महिला की ढाई साल की मासूम बच्ची का देर रात सोते वक्त किडनैप हो गया. महिला ने बच्ची की काफी तलाश की. लेकिन मासूम का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद महिला GRP थाने पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.
अपहरण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, एडिशनल SP, CSP दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले पर संदेहियों को थाने ले जाकर पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है. अपहरण की वारदात पर पुलिस ने आसपास के रेलवे स्टेशन को सूचित कर दिया है. इसके साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल SP गौतम सोलंकी ने बताया कि पुलिस टीम मासूम की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को वापस लाया जाएगा.