सतना। इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने चंदन नगर में हुई घटना के चार आरोपियों पर रासुका लगा दिया है. इन आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिये गये हैं.कलेक्टर ने जिन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया हैं, उनमें से दो आरोपियों को सतना केंद्रीय जेल लाया गया, इन आरोपियों की जांच के लिए सतना जिले की मेडिकल टीम पहुंची और सैंपल लेकर दोनों आरोपियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को शाम को चंदन नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोग एक सफेद रंग की मैजिक वैन में बैठे हुए थे. जिन्हें थाना चंदन नगर में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र अहाके और उनकी टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने से मना किया था. साथ ही घर में रहने की समझाइश दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उक्त आरक्षक और अन्य पुलिस फोर्स के साथ दुर्व्यवहार कर उन पर हमला कर दिया था और कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया था. साथ ही पत्थरबाजी कर तनाव पैदा किया गया था. जिसके पुलिस ने दो आरोपियों को सतना जेल लाई है.