सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रक लूट का मामला सामने आया है. बीते दिन दो बाइक सवारों ने ट्रक चालक के आंख में मिर्ची डालकर घटना को अंजाम दिया था और ट्रक सहित फरार हो गए थे, लेकिन सतना पुलिस द्वारा महज 5 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे कर दिया है.
बीते दिन तड़के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल मोड़ में ट्रक में सो रहे ड्राइवर पर दो बाइक सवारों ने मिर्ची डालकर हमला कर दिया और ट्रक चालक से मारपीट कर ट्रक को लेकर चंपत हो गए. पीड़ित ट्रक चालक द्वारा सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस वाला आधार पर नाकेबंदी कर महज 5 घंटे के अंदर ट्रक सहित लूट के दोनों आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया.