ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में पहुंचे कलेक्टर, मरीजों का हौंसला भी बढ़ाया - mp news

कोरोना संक्रमण को लेकर सतना कलेक्टर ने पहली बार अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. कर्मचारी के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत पीपीई किट पहनकर भर्ती मरीजों से की मुलाकात की और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जिसे देख कोविड मरीज़ों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला अफजाई किया.

ward of corona positive
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:56 AM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया कोविड जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत पीपीई किट पहनकर पहुंचे. जिसे देखकर कोरोना मरीजों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. जिला कलेक्टर के साथ सिविल सर्जन सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने कोविड मरीज़ों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. करीब 4 घण्टे जिला अस्पताल के सभी कोविड वार्ड का कलेक्टर ने जायजा लिया.

ward of corona positive
कोरोना पॉजिटिव

मरीजों से कलेक्टर ने की बातचीत

कोविड मरीजों से बातचीत की और उनका फीडबैक भी लिया, कलेक्टर को लगभग 40 मरीज ऐसे भी मिले जिनका एसपीओ 2 लेवल अब 94 तक है और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार भी हुआ है. लेकिन तनाव के कारण डिस्चार्ज के लिए उनमें आत्मविश्वास नहीं था. ऐसे मरीजों के डाउन-ट्रांसफर के लिए GNM धवारी में 96 बेड तैयार किए गए हैं. जहां ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है, GNM में मरीजों को योग और प्रवण स्थिति (prone positioning) का प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन भी दिया जाएगा.

फ्लैग मार्च के जरिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की आपील

कलेक्टर ने सुरक्षा और बचाव की अपील की

इसके साथ जिला कलेक्टर ने कोविड के काम में लगे स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय से भी चर्चा की. जो इस आपदा काल से सबसे महत्वपूर्ण सिपाही है और हम सभी के लिए संक्रमण का जोखिम भी उठा रहे हैं. उनकी समस्याएं जानी और उत्साह वर्धन भी किया. जिला कलेक्टर ने सभी लोगों से यह अपील की हैं कि कृपया संक्रमण काल में खुद की और अपने परिवार की रक्षा करें साथ ही कोरोना वारियर्स का सहयोग भी करें.

अस्पतालों की व्यवस्था की खुद कर रहे निगरानी

बहरहाल कलेक्टर अजय कटेसरिया लगातार सरकारी और निजी अस्पतालों का भ्रमण कर रहे हैं और हर स्थिति की निगरानी खुद कर रहे हैं. वे कई घंटों तक कोविड वार्ड, ट्रामा और आइसोलेशन वार्डों में मौजूद रहकर चिकित्सकों से विचार विमर्श करते हैं. ऑक्सीजन का इंतजाम हो या दवाइयों बिस्तरों का प्रबंध उन्होंने हर जरुरत पर संजीदगी दिखाई है.

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया कोविड जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत पीपीई किट पहनकर पहुंचे. जिसे देखकर कोरोना मरीजों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. जिला कलेक्टर के साथ सिविल सर्जन सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने कोविड मरीज़ों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. करीब 4 घण्टे जिला अस्पताल के सभी कोविड वार्ड का कलेक्टर ने जायजा लिया.

ward of corona positive
कोरोना पॉजिटिव

मरीजों से कलेक्टर ने की बातचीत

कोविड मरीजों से बातचीत की और उनका फीडबैक भी लिया, कलेक्टर को लगभग 40 मरीज ऐसे भी मिले जिनका एसपीओ 2 लेवल अब 94 तक है और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार भी हुआ है. लेकिन तनाव के कारण डिस्चार्ज के लिए उनमें आत्मविश्वास नहीं था. ऐसे मरीजों के डाउन-ट्रांसफर के लिए GNM धवारी में 96 बेड तैयार किए गए हैं. जहां ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है, GNM में मरीजों को योग और प्रवण स्थिति (prone positioning) का प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन भी दिया जाएगा.

फ्लैग मार्च के जरिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की आपील

कलेक्टर ने सुरक्षा और बचाव की अपील की

इसके साथ जिला कलेक्टर ने कोविड के काम में लगे स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय से भी चर्चा की. जो इस आपदा काल से सबसे महत्वपूर्ण सिपाही है और हम सभी के लिए संक्रमण का जोखिम भी उठा रहे हैं. उनकी समस्याएं जानी और उत्साह वर्धन भी किया. जिला कलेक्टर ने सभी लोगों से यह अपील की हैं कि कृपया संक्रमण काल में खुद की और अपने परिवार की रक्षा करें साथ ही कोरोना वारियर्स का सहयोग भी करें.

अस्पतालों की व्यवस्था की खुद कर रहे निगरानी

बहरहाल कलेक्टर अजय कटेसरिया लगातार सरकारी और निजी अस्पतालों का भ्रमण कर रहे हैं और हर स्थिति की निगरानी खुद कर रहे हैं. वे कई घंटों तक कोविड वार्ड, ट्रामा और आइसोलेशन वार्डों में मौजूद रहकर चिकित्सकों से विचार विमर्श करते हैं. ऑक्सीजन का इंतजाम हो या दवाइयों बिस्तरों का प्रबंध उन्होंने हर जरुरत पर संजीदगी दिखाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.