सतना। शहर में एक ऑटो और कार की टक्कर से कार सर्किट हाउस स्थित ओवरब्रिज के निर्माणाधीन बाउंड्री में फंस गई. कार चालक एक महिला SBI बैंक मैनेजर हैं. इस टक्कर में कार का बेंलेंस बिगड़ जाने से बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं ऑटो चालक को भी मामूली चोट आई हैं.
दरअसल सतना शहर का इकलौता सर्किट हाउस ओवर ब्रिज की बाउंड्री खराब हो चुकी थी. पिछले 1 साल से निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है. इस निर्माण कार्य को करते वक्त बाउंड्री के बाहर सड़क तक में टीन लगा दिए जाते हैं और उसके बाद यह निर्माण कार्य चलता रहता है.कछुआ की गति से चल रहे निर्माण कार्य से आए दिन कोई न कोई बड़ी दुर्घटना का कारण बनता है. इस मामले से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों अनजान बने हुए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.