सतना। नौतपा में आग उगलते सूरज की गर्मी से धरती धधक रही है, जिसके चलते सतना में डबल लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोगों को लॉकडाउन में भी आवाजाही की छूट दी गई है, लेकिन छूट टाइम में भी प्रचंड गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
शहर सहित पूरे जिले में प्रचंड गर्मी ने सितम दिखाना शुरू कर दिया है, पिछले 7 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, 7 दिनों के औसत तापमान की बात करें तो वो 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.
नौतपा के पहले दिन पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 26 मई को 45.2 पारा दर्ज किया गया और 27 मई को 45.4 डिग्री तापमान रहा. गर्मी के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. गर्मी का मौसम शुरू होते ही अप्रैल और मई के शुरुआत में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा था, उसके बाद नौतपा शुरू होते ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया.
जिले में बढ़ते तापमान के चलते लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, दोपहर 11 बजे के बाद लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, लॉकडाउन के चलते शहर में कर्फ्यू लगे होने के कारण लोग अपने घरों में ही रह रहे थे, अब लोग अतिआवश्यक काम होने पर ही दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और जरूरी काम सुबह-शाम ही निपटा रहे हैं.