ETV Bharat / state

Teacher Recruitment 2018: 'भांजे-भांजियों' की गुहार सुन लो मामा शिवराज, या फिर दे दो इच्छामृत्यु का 'श्राप' - sweta pandey

सतना जिले में एक साथ दो डिग्री हासिल करने वाले करीब पचास चयनित अभ्यर्थी पिछले चार साल से बेहद तनाव से गुजर रहे है, ये सभी अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की मेरिट सूची में स्थान हासिल किये हैं, लेकिन एक साथ दो-दो डिग्री होने की वजह से उन्हे चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है, जिसके चलते ये अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, रविवार को स्वेता पांडे की अगुवाई में इन अभ्यर्थियों ने सतना सांसद गणेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चयन प्रक्रिया में शामिल होने की गुहार लगाई है. हालांकि, सांसद गणेश सिंह ने इस बावत सीएम को पत्र भी लिखा है.

teacher recruitment candidates submitted memorandum to mp in satna
शिक्षक भर्ती 2018 में नहीं मान्य दो डिग्री धारक
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 1:41 PM IST

सतना। हमारी गुहार सुन लो मामा शिवराज या फिर हमको दे दो इच्छामृत्यु का श्राप, ये दर्द भरी दास्तां उन चयनित अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की मेरिट में स्थान हासिल किया है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन में इन चयनित अभ्यर्थियों के एक ही सत्र में एकसाथ दो-दो डिग्रियां हासिल करने की बात सामने आई है, जिसके चलते ये नियुक्ति अधर में लटक गया. अब जबकि सरकार नियुक्ति की तैयारी कर रही है, तभी सतना जिले के सभी चयनित अभ्यर्थी स्वेता पांडे के नेतृत्व में सांसद गणेश सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में उन्हें भी शामिल करने की मांग की है.

शिक्षक भर्ती 2018 में नहीं मान्य दो डिग्री धारक

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती-2018 की मेरिट लिस्ट में आये अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन अभ्यर्थियों ने एक साल में दो डिग्री हासिल की है, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों ने स्वेता पांडे की अगुवाई में रविवार को सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सांसद को ज्ञापन भी सौंपा है.

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2018 की शिक्षक भर्ती में दस्तावेज सत्यापन कर शामिल किए जाने की मांग की है. इनकी मानें तो जिले भर में करीब 50 ऐसे अभ्यर्थी मौजूद हैं, जो वर्ष 2018 की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. पीड़ितों ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें इस भर्ती में नहीं शामिल किया गया तो उनके परिवार के पालन पोषण पर संकट खड़ा हो जाएगा.

'वैक्सीन नहीं लगाई तो नहीं मिलेगी सैलरी' सतना कलेक्टर का फरमान जारी

वहीं इस मामले में सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा है, जिसमें दो डिग्री धारक अभ्यार्थियों को उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ष 2018 में शामिल करने की मांग की है.

सतना। हमारी गुहार सुन लो मामा शिवराज या फिर हमको दे दो इच्छामृत्यु का श्राप, ये दर्द भरी दास्तां उन चयनित अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की मेरिट में स्थान हासिल किया है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन में इन चयनित अभ्यर्थियों के एक ही सत्र में एकसाथ दो-दो डिग्रियां हासिल करने की बात सामने आई है, जिसके चलते ये नियुक्ति अधर में लटक गया. अब जबकि सरकार नियुक्ति की तैयारी कर रही है, तभी सतना जिले के सभी चयनित अभ्यर्थी स्वेता पांडे के नेतृत्व में सांसद गणेश सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में उन्हें भी शामिल करने की मांग की है.

शिक्षक भर्ती 2018 में नहीं मान्य दो डिग्री धारक

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती-2018 की मेरिट लिस्ट में आये अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन अभ्यर्थियों ने एक साल में दो डिग्री हासिल की है, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों ने स्वेता पांडे की अगुवाई में रविवार को सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सांसद को ज्ञापन भी सौंपा है.

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2018 की शिक्षक भर्ती में दस्तावेज सत्यापन कर शामिल किए जाने की मांग की है. इनकी मानें तो जिले भर में करीब 50 ऐसे अभ्यर्थी मौजूद हैं, जो वर्ष 2018 की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. पीड़ितों ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें इस भर्ती में नहीं शामिल किया गया तो उनके परिवार के पालन पोषण पर संकट खड़ा हो जाएगा.

'वैक्सीन नहीं लगाई तो नहीं मिलेगी सैलरी' सतना कलेक्टर का फरमान जारी

वहीं इस मामले में सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा है, जिसमें दो डिग्री धारक अभ्यार्थियों को उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ष 2018 में शामिल करने की मांग की है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.